Dropshipping Business कैसे शुरू करें? थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट की कमाई हर महीने लाखों की कमाई

Dropshipping Business : अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमें आप बिना कोई इंवेस्टमेंट किये बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको ग्राहकों को प्रोडक्ट बेचने होते हैं लेकिन आपको अपने स्टॉक में प्रोडक्ट रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इसी वजह से यह बिजनेस दुनियाभर में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। अगर आपको इस बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसी के बारे में आपको समझने वाले हैं।

आज इस आर्टिकल में हम समझेंगे कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या होता है? कैसे हम कैसे शुरू कर सकते हैं? ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में हमें कितनी कमाई हो सकती है।

Dropshipping Business क्या है?

ऑनलाइन हम कई प्रकार के सामान मंगवाते हैं जहां से कई बार हम सेलर का नाम भी चेक कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि इस सेलर के पास उस सामान का स्टॉक हो, बहुत सारी सैलरी ड्रॉपशिपिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

इस बिजनेस में आप ग्राहक से आर्डर रिसीव करते हैं और उस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अथवा सेलर को फॉरवर्ड कर देते हैं। सेलर आपके नाम पर वह आर्डर ग्राहक के दिए गए एड्रेस पर बेच देता है। प्रोडक्ट का प्राइस क्या होगा यह भी आपको ही फिक्स करना होता है। ग्राहक तक सामान पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होती है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ना होता है। यहां पर हम आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

प्रोडक्ट कैटिगरी का चुनाव करे?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आप कौन सी नीस अथवा क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना होगा।

ड्रॉपशिपिंग प्लेटफार्म का चुनाव करें?

इसके बाद आप ड्रॉपशिपिंगके लिए कौन सी वेबसाइट का उपयोग करेंगे उसकी जानकारी आपको होना आवश्यक है। बहुत सारी वेबसाइट आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने का मौका देती है जैसे मीशो, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, शोपिफाई, एटसी आदि। आपको इन वेबसाइट के ऊपर रजिस्टर करके अपना अकाउंट बना लेना है और सभी नियमों के अनुसार आगे बढ़ना है।

प्रोडक्ट है सबसे महत्वपूर्ण

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आप कौन सा प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक आप एक सिंगल प्रोडक्ट के लाखों यूनिट बेचने में कामयाब होते हैं तो आपको एक ही प्रोडक्ट से बहुत मोटा मुनाफा हो जाता है। ऐसे में आपको बहुत सारी कंपनियों के साथ कांटेक्ट करना होगा और उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।

कॉम्पिटेटिव कीमत भी जरूरी

आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं वही प्रोडक्ट आपके कंपीटीटर कि प्राइस पर बेच रहे हैं। इसकी जानकारी आपको होना जरूरी है। अगर आपको मार्केट में टिकना है तो अपने कंपीटीटर के मुकाबले में कम प्राइस पर प्रोडक्ट को बेचना होगा, ताकि आपको मुनाफा कम होगा। लेकिन आप ज्यादा प्रोडक्ट बेचने में सफल होंगे तो आपका मुनाफा भी ज्यादा हो जाएगा।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में पैसे कैसे कमाते हैं?

आप इंडियामार्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेलर और मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट कर सकते हैं। अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप मैन्युफैक्चरर से बात करेंगे कि हम आपको ऑर्डर लाकर देंगे और आप हमारे नाम पर वह आर्डर कस्टमर को पहुंचाएंगे। अगर मैन्युफैक्चरर या कंपनी इस बात के लिए तैयार हो जाती है तो आपका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू हो जाता है।

इसके बाद अगर कंपनी कोई प्रोडक्ट ₹500 का आपको दे रही है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या विभिन्न वेबसाइट पर ₹800 या ₹1000 में लिस्ट कर सकते हैं। जैसे ही आपको ऑर्डर मिलता है आप उसे ऑर्डर को आपकी ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को भेज सकते हैं। आपके नाम पर ग्राहक के पास वह आर्डर पैक करके सही डिलीवरी माध्यम से बेच दिया जाता है। इसके बाद ग्राहक पैसा देता है तो सप्लायर या कंपनी अपने ₹500 रख लेगी और ऊपर का जो भी पैसा होगा वह आपको ट्रांसफर कर देगी।

सारांश

हमने आज आपके यहां पर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि आपको अच्छी जानकारी समझ में आई होगी। अगर आप किसी भी प्रकार से हमारी अच्छी जानकारी को समझने में कामयाब नहीं हुए हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

इसे भी पढ़े – चेक प्राप्त करने से पहले जान लीजिए इससे जुड़े हुए नियम, बाउंस होने पर मिलती है बहुत बड़ी सजा

इसे भी पढ़े – दिवाली पर बहुत ज्यादा हो जाती है इस चीज की डिमांड, मात्र ₹10000 लगाकर शुरू कर दीजिए बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

इसे भी पढ़े – यूपी में ढाबा खोलने पर योगी सरकार दे रही है शानदार सुविधाएं और सब्सिडी, ऐसे उठाए फायदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top