मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। लाडली बहन योजना के तहत, राज्य की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
हाल ही में राज्य सरकार ने इस योजना में कुछ नए अपडेट की घोषणा की है जिसके तहत कामकाजी महिलाओं को 5000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। आइए, इस अपडेट के जानते हैं….
कामकाजी महिला को मिलेंगे ₹5000
पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में आयोजित निवेश के महाकुंभ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुंचे, जहां उन्होंने भाषण के दौरान घोषणा कि – लाडली बहन योजना का लाभ लेने वाली सभी कामकाजी महिलाओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस घोषणा के बाद से प्रदेश की कामकाजी महिलाओं में खुशियों की लहर है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि लाडली बहनों को ₹1250 के साथ-साथ इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि, इस योजना की आधिकारिक जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है और इसे कब से लागू किया जाएगा; इस संबंध में भी कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
लाडली बहनों को मिलते हैं ₹1250
मध्य प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक और कमजोर स्थिति को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रति माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
पहले इस योजना के अंतर्गत ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलती थी लेकिन रक्षाबंधन 2023 में इसे बढ़ाकर ₹1250 प्रति माह कर दिया गया। इस प्रकार, लाभार्थी महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹15,000 डायरेक्ट बैंक अकाउंट में जमा किए जाते हैं। योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है लेकिन किसी त्योहार या अवकाश के समय पर इसे आगे या पीछे बढ़ाया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – दिवाली पर यूपी सरकार ने किया सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे दफ्तर, देखें लिस्ट
इसे भी पढ़े – दिवाली पर यूपी सरकार ने किया सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे दफ्तर, देखें लिस्ट
इसे भी पढ़े – दिवाली के बाद 1 नवम्बर से बदल रहे है नियम, Airtel Jio Vi और BSNL यूजर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले