UP Police Physical Date 2024 : बोर्ड ने किया फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान, फेल हुए उम्मीदवारों के लिए आयी खुशखबरी

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 21 नवंबर को कांस्टेबल भर्ती की लिखिए एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में कुल 1,14,316 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया हैं। अब ये सभी उम्मीदवार अगले चरण, यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल प्रक्रिया में शामिल होंगे। सिपाही भर्ती के तहत हर चरण को पास करना अनिवार्य है। पहले दस्तावेज सत्यापन होगा, फिर शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और उसके बाद फिजिकल टेस्ट (PET) आयोजित की जाएगी। अंत में मेडिकल जांच के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।

UP Police Physical Test 2024: कब होगा?

UPPRPB ने लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाने की सूचना दी है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ये प्रक्रिया दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। यदि खबरों कि माने तो 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 के बीच PST/DV का आयोजना हो सकता हैं।

शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद PET (Physical Efficiency Test) जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगा। PET की परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से 25 जनवरी 2025 के बीच होने का अनुमान हैं। हालांकि, तारीखें अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई हैं। उम्मीद हैं सारी जानकारी और शेड्यूल UP Police की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

यूपी पुलिस का फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?

फिजिकल टेस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों के सभी प्रमाणपत्र जांचे जाएंगे। इसके बाद PST के प्रोसेस में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी, जैसे स्थान, तिथि और समय, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं की वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

सिपाही भर्ती के लिए क्या हैं शारीरिक मानक

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को कुछ शारीरिक मानकों को पूरा करना अनिवार्य है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेमी निर्धारित है। सीने की माप बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी होनी चाहिए, जिसमें 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति के लिए 146 सेमी तय की गई है।

महिला अभ्यर्थियों का वजन उनकी ऊंचाई और आयु के अनुपात में होना चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 4,800 मीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2,400 मीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र हैं, वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

फेल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी

जिन उम्मीदवारों का नाम सिपाही भर्ती के रिजल्ट में नहीं आया है, उनके लिए एक और मौका हो सकता है। अगर फिजिकल और मेडिकल प्रक्रिया के बाद पद खाली रह जाते हैं, तो बोर्ड वेटिंग लिस्ट जारी कर सकता है। ऐसे में कटऑफ को कम किया जा सकता है, जिससे वेटिंग लिस्ट में नाम आने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर आपकी रैंक वेटिंग लिस्ट में नहीं आती, तो निराश न हों। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड 2025 में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। ऐसे में आपके पास एक और अवसर होगा।

इसे भी पढ़े – मात्र 10 मिनट में घर बैठे PhonePe से मिलेगा 5 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन

इसे भी पढ़े – मामूली से निवेश में शुरू करें इन 5 फ्रेंचाइजी बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

इसे भी पढ़े – झारखंड सरकार ने बढ़ाई मंईयां सम्मान योजना की राशि, अब हर महीने मिलेंगे 2500 रूपये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top