RRB RPF SI भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं। RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2024 से शुरू करने वाला है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना प्रवेश पत्र RRB की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB RPF SI Admit Card 2024
RPF सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा। यह एग्जाम दिसंबर महीने की 2, 3, 9, 12 और 13 तारीख को निर्धारित है। इन सभी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी 2 December 2024 को होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे, उनके प्रवेश पत्र आज यानी 29 November 2024 को उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसी तरह, अन्य तिथियों की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी उसी प्रक्रिया के तहत जारी किए जाएंगे।
बता दें कि 2 से 9 दिसंबर तक होने वाली परीक्षाओं के एग्जाम सेंटर की जानकारी के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी हैं। वहीं बाकी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जड़ी हर नई सूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Railway RPF SI Admit Card 2024 का प्रवेश पत्र इस तरह से डाउनलोड करें?
आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- rrbcdg.gov.in सबसे पहले आप सभी को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं ही होम पेज ओपन हो जाएगा।
- वेबसाइट के Home Page पर रेलवे RPF सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड डाउनलोड के नाम वाले लिंक को खोजे और उस पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर login करने के लिए आपसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि मांगा जाएगा उन्हे सही-सही दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा को ध्यान से भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। इसे ध्यान से चेक करें और तुरंत डाउनलोड कर लें। भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
RRB RPF SI भर्ती चयन प्रक्रिया
रेलवे RPF SI भर्ती तीन अलग अलग चरणों में करवाई जाती हैं। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण, यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मापन परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाता है। PET में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे टेस्ट शामिल हैं, जबकि PST में ऊंचाई और छाती माप की जांच होती है।
तीसरा और अंतिम चरण दस्तावेज़ सत्यापन (DV) का है, जहां उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होते हैं। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 452 पदों पर चयन किया जाएगा।
इसे भी पढ़े – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया LBO भर्ती का प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड
इसे भी पढ़े – बोर्ड ने किया फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान, फेल हुए उम्मीदवारों के लिए आयी खुशखबरी